एमपी के जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई! नरसिंहपुर में लोकायुक्त ने लिपिक और पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, अलग-अलग मामलो में कार्रवाई

Jabalpur Lokayukta: जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, दो हजार की रिश्वत लेते शासकीय स्कूल का सहायक ग्रेड 2 अधिकारी गिरफ्तार
 
Jabalpur Lokayukta,  Lokayukta caught clerk,   patwari taking bribe, Narsinghpur Lokayukta"

Jabalpur Lokayukta: रिश्वतखोरी पर जीरो टोलरेंस के निर्देश के बावजूद सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से भय नहीं खा रहे। उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता। आज फिर लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने रिश्वत लेते सहायक ग्रेड 2 पर पदस्‍थ दिनेश कुमार साहू को 2000 रुपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया, अधिक जानकारी के लिए यहाँ। 

नरसिंहपुर में बुधवार को दो भ्रष्टाचारी लोकायुक्त हत्थे चढ़ गए। एक मामले में जहां शिक्षा विभाग का लिपिक दो हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया वहीं एक पटवारी चार हजार रूपये की रिश्वत के साथ दबोचा गया है।

न वृद्वि और एरियर लगाने की दो हजार की मांग

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के सामने शासकीय स्कूल में पदस्थ लिपिक दिनेश कुमार साहू पिता स्व. शिबू लाल साहू 44 वर्ष को आवेदक देवेश कुमार पाण्डे से दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के मुताबिक आवेदक देवेश कुमार पांडे पिता स्व. सतीश चंद्र पांडे 46 वर्ष निवासी जिला नरसिंहपुर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 दिनेश कुमार साहू ने का वेतन वृद्धि एवं बढ़े हुए डीए का एरियर लगाने के बदले में दो हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी।

पीड़ित जब परेशान हो गया तो उसने लोकायुक्त के पास जाकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद योजनाबद्व तरीके से पीड़ित को रिश्वत की रकम कैमिकल लगाकर दी गई, तयनुसार जब भ्रष्टाचारी लिपिक महिला पालिटेक्निक कालेज के गेट के सामने पहुंचा और जैसे ही दिनेश कुमार साहू ने रिश्वत की रकमद लिपिक को दी वैसे ही पहले से घात लगाकर यहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।

Tags