मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न ! आदिवासी छात्रावास और किसानों के हित में लिए गए कई बड़े फैसले

MP News: बीते दिन मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी इस बैठक में अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई  लाडली बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देने
 
CM

MP में आदिवासी छात्रावास की सुविधाओं को और बेहतर बनाने , किसानो के सीमांकन और नामांकन की अवधि बढ़ाने , के साथ और भी कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली  इस बैठक में लगभग एक दर्जन अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी दी गई इसके साथ ही प्रदेश में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाने का फैसला भी लिया गया. 

 
सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में अगली किस्त भेजने पर चर्चा हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की किस्त के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी डाली जाएगी यह अतिरिक्त राशि प्रदेश की लाडली बहनों को रक्षाबंधन शगुन के तौर पर दी जाएगी.

कैबिनेट बैठक में वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए भी निर्णय लिया गया जिसके अनुसार विभाग में 47 नए पद बनाए जाएंगे और  प्रोजेक्ट मानिटरिंग यूनिट (पीएमयू ) को भी गठित किया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में रीवा जिले के लिए भी अहम फैसला लिया गया रीवा में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अब सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई होगी. 

इसके साथ ही किसानो के  सीमांकन और नामांकन प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली जिसके मुताबिक इस प्रक्रिया में अभी तक 75 दिन का समय लगता था लेकिन जल्द ही साइबर तहसील शुरू होने वाली है इसके बाद सीमांकन और नामांकन की प्रक्रिया में सिर्फ 25 दिन का समय लगेगा 
किसानो  की सीमांकन और नामांकन अवधि को भी एक महीने बढ़ा दिया गया.

प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में 9 अगस्त से 13 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया. 

कैबिनेट बैठक में आदिवासी छात्रावास की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का फैसला भी लिया गया इन छात्रावास की देखने के लिए सरकार अधिकारियों की एक टीम का गठन करेगी.