Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मोहन सरकार ने दी सौगात, लाखो छात्रों हर महीने ₹1,550 मिलेगी स्कॉलरशिप

Madhya Pradesh Cabinet Meeting News In Hindi: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने बुधवार 10 जुलाई को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इसको लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर जानकारी भी प्रदान की है। 

 
MP Cabinet Meeting

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ अहम निर्णय लिए गए।

Madhya Pradesh Cabinet Meeting News In Hindi: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने बुधवार 10 जुलाई को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इसको लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर जानकारी भी प्रदान की है। 

• नर्मदा घाटी विकास विभाग की 9 हजार 271 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत की 7 परियोजनाओं के निविदा आमंत्रण की अनुमति प्रदान की गई
बोकारो माइक्रो इरीगेशन की प्रशासकीय स्वीकृति (परियोजना से तहसील रामपुरा नैकिन के 11 ग्रामों के कृषकों को सिचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।)
• इंदौर में केंद्रीय जेल के शेष रहे कार्यों के लिए 217 करोड़ 73 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति
• राज्य शासन के लिए विमान खरीदने का अनुमोदन

"नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन" (नेवा) के क्रियान्वयन का अनुमोदन
• नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन" (नेवा) को मध्यप्रदेश विधानसभा में क्रियान्वित करने के लिए ₹23 करोड़ 87 लाख की परियोजना का अनुमोदन
(देश की समस्त विधानसभाओं को पेपर लेस करने एवं उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना "नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन" (नेवा) लॉन्च की गई है।)

विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध-घुमन्तु वर्ग के विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दरों के युक्त-युक्तीकरण की स्वीकृति
• बालकों को वर्तमान में प्रतिमाह देय शिष्यवृत्ति ₹1,230 में वृद्धि कर ₹1,550 एवं बालिकाओं को ₹1,270 में वृद्धि कर ₹1,590 प्रतिमाह दी जाएगी

Madhya Pradesh Cabinet Meeting News