मध्य प्रदेश में मतांतरण के दोषी को होगी फांसी की सजा, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मतांतरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 
 

भोपाल। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में मतांतरण को चलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में बदलाव किया जाएगा। ऐसा करने वालों को फांसी की सजा होगी। सरकार ये प्रावधान करने जा रही है। मतांतरण कानून में बदलाव होगा, इसमें जबरन लोगों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे मतांतरण के मामलों पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह सख्ती दिखाई है। ऐसे में मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसमें मतांतरण कराने वालों की फांसी की सजा दी जाएगी।

*मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे मतांतरण के मामले*
मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पिछले कुछ समय में मतांतरण के कई मामले सामने आए हैं। इसमें कुछ मामले ऐसे भी थे, जिसमें युवकों ने दूसरा नाम बताकर युवतियों से नजदीकी बढ़ाई और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर मतांतरण का दबाव बनाया।

*भोपाल में युवती ने की थी खुदकुशी*
भोपाल में इंजीनियरिंग की छात्रा ने खुदकुशी कर जान दे दी थी। इस मामले में हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा कर लव जिहाद की जांच करने की मांग की थी।

Tags