लाखो छात्राओं के लिए बड़ी खबर, एमपी प्रतिभा किरण योजना और गाँव की बेटी योजना को लेकर बड़ा UPDATE
Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Yojana / Pratibha Kiran Yojana Online Application Last Date: मध्य प्रदेश की लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित "गाँव की बेटी योजना" (Madhya Pradesh Gao Ki Beti Yojana) एवं "प्रतिभा किरण योजना" (Pratibha Kiran Yojana) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सत्र में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं 20 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगी।
Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Yojana / Pratibha Kiran Yojana Online Application
आपको बता दें की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा आर के गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं "गांव की बेटी योजना" एवं "प्रतिभा किरण योजना" के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि समस्त प्राचार्यों को उक्त सत्र में आवेदन करने से शेष, पात्र समस्त छात्राओं को सूचना/जानकारी उपलब्ध करवाकर आवेदन कराने और पोर्टल पर दर्शित आवेदनों के निराकरण (सत्यापन/भुगतान) की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।