MP Heavy Rainfall Forecast: हो जाएं तैयार! 11 सितंबर तक होगी भयंकर बारिश, इंदौर-उज्जैन समेत 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी
MP Heavy Rainfall Alert News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में लगातार तेज़ बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मीडिया से बात करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में लगातार बारिश होने की संभावना है।
तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान सात जिलों इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, धार, खरगोन, अलीराजपुर टीकमगढ़ बालाघाट और देवास में रेड अलर्ट जारी किया है। सीहोर, भोपाल सहित कुछ जिलों में भारी से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों के अनेक स्थानो पर तथा चम्बल संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई।
MP Next 24 Hours Weather Alert
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा एमपी के सात जिलों इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, धार, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा खरगौन बढ़वानी, इंदौर एवं देवास जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
विदिशा सीहोर रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा , सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।