वक्फ बोर्ड भोपाल ने जारी किया आदेश: माजिद खान सदर व मुस्ताक खान को सेकेट्री का दिया गया दायित्व

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल ने जिले के धनपुरी स्थित वक्फ संपत्तियों की देखरेख के लिए एक बार फिर वर्षों पुरानी कमेटी वक्फ जामा मस्जिद, कब्रिस्तान व ईदगाह कमेटी पुरानी बस्ती धनपुरी का पुनर्गठन आदेश जारी करते हुए कमेटी गठित की है।
 
rrr

Shahdol MP News : शहडोल में पुनः अब्दुल माजिद खान को अध्यक्ष (सदर), अब्दुल्ला सिद्दीकी को उपाध्यक्ष (नायब सदर), मुस्ताक खान सचिव (सेकेट्री), मोहम्मद सफीक सह सचिव (नायब सेकेट्री), अब्दुल रसीद सिद्दीकी कोषाध्यक्ष (खजाँची) नियुक्त किए गए हैं। जबकि कमेटी में दो कार्यकारिणी सदस्यों में याकूब अली व जमील अहमद को शामिल किया गया है।

यह नियुक्ति वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष रियाज अहमद की अनुशंसा पर गठित की है। कमेटी गठन पर अध्यक्ष श्री खान ने उक्त समस्त पदाधिकारी समेत भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वय कमाख्या नारायण, हेमंत सोनी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, जिला उपाध्याक्ष राकेश तिवारी, महेंद्र उर्फ़ संजय सिंह समेत सभी ईष्ठ मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विदित हो कि, धनपुरी वक्फ संपत्ति के रूप में नरगड़ा रोड स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद पुरानी बस्ती धनपुरी व बंगवार रोड स्थित कब्रिस्तान शामिल है। जिनकी देखरेख वक्फ कमेटी धनपुरी, पिछले 60 वर्षों से कर रही है। साथ ही इसकी निगरानी चन्दा प्रत्येक वर्ष कमेटी वक्फ बोर्ड कार्यालय में नियमित रूप से जमा कराई जाती है। वर्ष 1965-66 में वक्फ बोर्ड कार्यालय में इस कमेटी को 07 पर रजिस्टर्ड किया गया था।

Tags