इंदौर में हुआ बड़ा हादसा चलती ( I -Bus ) में अचानक लगी आग

इंदौर में चलने वाली आई  बस में अचानक आग लग गई और बस के अंदर धुआ उठने लगा यह देखकर यात्री काफी ज्यादा घबरा गए यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूदना शुरू कर दिया यह हादसा इंदौर के गीता भवन चौराहे पर हुआ.
 
Indore

इंदौर में चलने वाली आई  बस में अचानक आग लग गई और बस के अंदर धुआ उठने लगा यह देखकर यात्री काफी ज्यादा घबरा गए यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूदना शुरू कर दिया यह हादसा इंदौर के गीता भवन चौराहे पर हुआ. 

दरअसल सोमवार के दिन इंदौर में चलने वाली आई बस जब शहर के गीता भवन चौराहे से गुजर रही थी तभी बस के अंदर अचानक धुआं उठने लगा इसे देखकर बस के अंदर हड़कंप मच गया. जिसके चलते यात्री अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से निकलने की कोशिश करने लगे.

लेकिन अच्छा यह रहा की इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है बस एक महिला समान रूप से घायल हुई. 

जब इस मामले के बारे में ड्राइवर और कंडक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा की बस में आग नहीं लगी थी बल्कि बस के इंजन में टेक्निकल फाल्ट के चलते यह दुआ निकलना शुरू हो गया.

बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने वक्त रहते हुए सुझबूझ से काम लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया 
इंदौर में आई बस सिटी का संचालन AICTSL द्वारा किया जाता है.

Tags