मध्य प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
MP Weather News: मध्य प्रदेश की बारिश में लगा ब्रेक हट चुका है जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में फिर एक बार तेज बारिश देखने को मिल रही है लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुके हैं इसी बीच मौसम विभाग ने फिर एक बार प्रदेश के कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते रविवार से बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर सिस्टम एक्टिव हो चुका है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के सतना , छिंदवाड़ा , सिंधी और रीवा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है इसी के साथ प्रदेश के जबलपुर , इंदौर , भोपाल और ग्वालियर में भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
बीते रविवार के दिन प्रदेश के ग्वालियर जिले में 3 इंच और बालाघाट में 2 इंच बारिश दर्ज की गई वर्तमान दिन तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सागर , गुना , छिंदवाड़ा , बालाघाट , रायसेन , नर्मदापुरम में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में फिर से एक बार सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से प्रदेश के जबलपुर , रीवा , शहडोल , में तेज बारिश देखने को मिलेगी और 22 अगस्त के लिऐ पूरे मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है.