MP Monsoon Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया ! जबलपुर समेत 4 जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Alert: पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में तेज बारिश का कहर जारी है एक सप्ताह से भारी बारिश के चलते लोगों का सामान्य जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है प्रदेश के हर हिस्से में तेज बारिश देखने को मिल रही है.
MP Weather Alert: आज मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के जबलपुर , कटनी , नरसिंहपुर ,और उमरिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बताई है इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के और भी कई शहरों में तेज बारिश होने की संभावना बताई है इन शहरों में अशोकनगर , नर्मदापुरम , बैतूल , छिंदवाड़ा , सिवनी , शहडोल , दमोह , रीवा , निवाड़ी , सिंगरौली , बालाघाट , दतिया , शिवानी और टीकमगढ़ आदि शामिल है.
इन जिलों में भी प्रदेश के मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है प्रदेश की राजधानी भोपाल में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है जिसके अभी तक मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
हालांकि मौसम विभाग ने एक और सूचना को जारी किया है जिसके अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आएगा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में तेज बारिश से राहत मिलेगी।
अभी तक प्रदेश में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है जिसके चलते लोगों का सामान्य जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है प्रदेश के कुछ हिस्सों में हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुके हैं तेज बारिश के चलते लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।