रीवा के अवैध स्टोन क्रेशरों में खनिज विभाग का छापा जोन्ही की एक क्रेशर सीज

रीवा के जेपी नगर नौबस्ता नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में हुई दायर याचिका में पिछले दिनों रीवा जनपद पंचायत क्षेत्र की बत्तीस स्टोन क्रेशरों को सीज किया गया था। 
 
Rewa

Rewa MP News: उसके बाद याचिका कर्ता बी के माला ने न्यायालय में पुनः आवेदन लगाकर बनकुइयां सर्किल में चल रही अवैध स्टोन क्रेशरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी. जिसमें न्यायालय ने जिला प्रशासन से जांच कर प्रतिवेदन मांगा था. जिस आदेश के बाद जिला प्रशासन खनिज विभाग पर्यावरण प्रदूषण विभाग राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित कर स्टोन क्रेशरों में निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे.

जिस कड़ी में आज टीम ने जोन्ही गांव पहुंचकर अशोक सिंह की स्टोन क्रेशर में छापा डाला तो उक्त स्टोन क्रेशर अवैध रूप से संचालित होनी पाई गई.

जिससे टीम ने उक्त क्रेशर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया इस कार्यवाही में बनकुइयां सर्किल के नायब तहसीलदार प्रदूषण बोर्ड के जिलाधिकारी माइनिंग ऑफिसर एवं पुलिस प्रभारी शामिल रहे। खनिज अधिकारी ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही अन्य स्टोन क्रेशरों में भी की जाएगी।

Tags