रेल मंत्री को विधायक ने लिखा पत्र: कराया ध्यानाकर्षण- शाम को नागपुर पहुंचने से यात्रा का पूरा नहीं होता उद्देश्य, शहडोल-नागपुर ट्रेन समय एवं मार्ग परिवर्तन की रखी मांग

रेल यात्रियों के सुझाव पर जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन के समय व मार्ग परिवर्तन की मांग की है।
 
rrr

शहडोल। उन्होंने पत्र में लेख किया है कि, शहडोल से व्हाया जबलपुर-नैनपुर-छिंदवाड़ा-नागपुर तक चलने वाली ट्रेन सुबह पांच बजे शहडोल से रवाना होती है। लगभग 13 घंटे बाद शाम 6 बजे नागपुर पहुंचती है। इस ट्रेन में अधिकतर यात्री इलाज के सिलसिले से नागपुर की यात्रा करते हैं। पूरे दिन के सफर बाद शाम को नागपुर पहुंचने से यात्रा का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता।

विधायक ने पत्र में लिखा कि, उक्त ट्रेन का संचालन शहडोल से रात्रि में किया जाए, जिससे यात्री सुबह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएं और उनकी यात्रा का उद्देश्य पूर्ण हो सके। इसके साथ ही इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन अनूपपुर-बिलासपुर-रायपुर मार्ग से चलाया जाने की मांग भी की है। जिससे की बुढ़ार, अमलाई, अनूपपुर क्षेत्र के यात्रियों को नागपुर तक की रेल यात्रा का लाभ मिल सके। अब देखना होगा कि, पत्र के माध्यम से की गई मांग को रेल मंत्री कितनी गंभीरता से लेते हैं।

Tags