मोहन सरकार ने दी सौगात, बनेंगे 89 नए छात्रावास
MP News: एमपी के लाखो विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश के सभी 89 जनजातीय विकासखंडो में 100 सीटर मैट्रिक छात्रावास बनाए जाएंगे। इसी के साथ ही सभी छात्रावासों में एक-एक रोटी बनाने की मशीन भी दी जाएगी। 100 सीटर मैट्रिक छात्रावास बनाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजाति छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में की।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सेल्दामाल में परीक्षण कर बालिका खेल परिसर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब आदिवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रही है एवं विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के व्यक्तियों के सपनों को पूरा करने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। अगर आदिवासी बेटे बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसकी फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी।