बड़े भाई की बारात जाने से पहले छोटे की उठी अर्थी: सड़क दुघर्टना में हुई मौत, घर में शोक का माहौल
Morena MP News: मामला मध्यप्रदेश के मुरैना का है, जहां पर बड़े भाई की शादी से पहले छोटे भाई की अर्थी घर से उठ गई, इस घटना ने मृत युवक के परिजनों को पूरी तरह झंझोर कर रख दिया है।
दरअसल, गोपालपुरा इलाके में रहने वाले राकेश गुर्जर के बड़े बेटे की आज बारात जानी थी। छोटा बेटा सौरव गुर्जर सुबह शादी के किसी काम से दिमनी थाना क्षेत्र के लहर गांव में रहने वाले अपने मामा के पास बाइक से जा रहा था। लेकिन अम्बाह रोड स्थित खुर्द मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद सौरव को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। इस हादसे की वजह से घर में शादी की खुशी का माहौल में मातम पसर गया।पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
