एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 को लेकर बड़ा UPDATE, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश
MP Atithi Shikhak Bharti 2024 News: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती (Madhya Pradesh Atithi Shikshak) की प्रतीक्षा कर रहे हजारो उम्मीदवारों को लेकर बड़ी सूचना सामने आ रही है। बता दें की लम्बे समय से उम्मदीवार भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रतीक्षा कर रहें हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रण की कार्यवाही 17 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये है।
मिली जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाईनिंग दर्ज कराना एवं शाला प्रभारी प्राप्त सत्यापित ज्वाईनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड कराना। इसके साथ ही शाला प्रभारी द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाईन किये गये अतिथि शिक्षक के प्रमाणीकरण करने कार्यवाही अब 17 अगस्त 2024 तक की जा सकेगी। अतिथि शिक्षकों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने पूर्व में पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों का निर्देशित किया है।
अतिथि शिक्षकों की कार्यवाही अब 17 अगस्त तक होगी पूरी
— School Education Department, MP (@schooledump) August 13, 2024
रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रण की कार्यवाही 17 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये
RM : https://t.co/zHtTWz4VP2@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@udaypratapmp pic.twitter.com/hi5r2vXv4y