MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पांच फरवरी से होंगी शुरू

 
MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा पांच फरवरी से होंगी शुरू

MP Board Exam 2024 Date: 10वीं व 12वीं क्लास में स्टडी कर रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों से पर्दा उठ चुका है। इस बार मध्यमिक शिक्षा मण्डल जल्द ही परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा हैं। खबरों की माने तो बोर्ड परीक्षाएं इस साल 5 फरवरी से शुरू हो जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इतनी जल्दी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा हैं। बताते चले कि इससे पहले मार्च माह में या फरवरी माह के आखिरी सप्ताहों में परीक्षा आयोजित करवाई जाती रही हैं।

अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू

प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव था। जिस वजह से इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं देर से आयोजित करवाई गई हैं। अभी कई स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। खबर है कि यह अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 15 दिसम्बर तक समाप्त होगी।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 दिन शेष

चूंकि अभी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब सिर्फ 50 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में स्टूडेंटों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

समाप्त होगी बेस्ट ऑफ फाइव योजना

ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं बोर्ड (MP 10th Board Exam) से बेस्ट ऑफ फाइव योजना अगले सत्र में समाप्त हो जाएगी। शासन द्वारा मण्डल को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है। जहां से हरी झण्डी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। तो वहीं 9वीं क्लास के लिए यह योजना इसी सत्र में समाप्त कर दी गई है।

क्या है बेस्ट ऑफ फाइव योजना

शासन द्वारा 10वीं के परिणाम में सुधार के लिए साल 2017-18 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू किया था। इस योजना के तहत यदि कोई विद्यार्थी 5 विषयों में पास हो जाता था और एक विषय में फेल हो जाता था तो उसे भी पास घोषित कर दिया जाता था। योजना के तहत सार्वधिक पांच विषयों के नम्बरों को जोड़कर परिणाम घोषित कर दिया जाता था। तो वहीं सबसे कम अंक पाने वाले छठे विषय के परिणाम को शामिल नहीं किया जाता था। जिसका परिणाम यह रहा कि 10वीं के छात्र मुख्य विषय, गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी में सबसे पीछे हो रहे हैं। इस वजह से योजना को बंद किया जा रहा है।

Tags