MP Board 5th-8th Result 2024: अगले हफ्ते जारी होगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट! छात्र ऐसे कर सकेंगे चेक, जानें अबतक की अपडेट

MP Board 5th-8th Result 2024: पिछले साल 2023 में एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के परिणाम 15 मई को घोषित किए गए थे। इस दौरान कक्षा 5वीं की अंतिम परीक्षा में 1179883 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 82.27 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 8 में कुल 10,66,405 छात्रों ने अंतिम परीक्षा दी और 76.09 उत्तीर्ण हुए।
 
MP 5th 8th Board Exam Time Table 2024, MP Board Result Date 2024, How to check MP Board 10th, 12th Result 2024 MP Board Result,MP Board Result 2024,MPBSE MP Board 10th 12th Result, MP Board 10th 12th Result 2024 Date, 10वीं 12वीं के नतीजे कब आएंगे,
MP Board 5th-8th Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। खबर है कि अगले हफ्ते में कभी भी नतीजे जारी किए जा सकते है।नतीजे आने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in जाकर अपना रोल नंबर डालकर इसे चेक कर सकेंगे।

अगले हफ्ते जारी हो सकते है नतीजे

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एमपी बोर्ड 25 अप्रैल तक 5वीं और 8वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है। नतीजों को जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसमें किसी भी छात्र को बोर्ड की तरफ से फेल नहीं किया जाएगा। अगर छात्र किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो आप सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं।छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

मार्च में हुई थी 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं

  • गौरतलब है कि इस साल कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 6 से 13 मार्च और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाएं 6 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। इन दोनों परीक्षाओं में एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्रायवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
  • इसके लिए कुल 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र तैयार किए गए थे।इसके बाद दोनों ही कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सम्पन्न कराया गया और अब रिजल्ट का इंतजार है।

इस तरीके से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. एमपी बोर्ड 5th, 8th रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर लॉग-इन सेक्शन में सम्बन्धित स्कूल (सरकार, निजी या मदरसा) चुनना होगा
  3. अब आपको डिटेल दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  4. अब आपको स्टूडेंट्स का रोल नंबर एवं दिया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  5. यह करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags