MP Cabinet ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय, हर जिले होंगे मेडिकल कॉलेज

राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के हर ऐसे जिले, जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां इन्हें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर बनाया जाएगा

 
mp cabinet news

MP News / राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के हर ऐसे जिले, जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां इन्हें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर बनाया जाएगा। इसके लिए जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड किया जाएगा। काम निजी एजेंसी को दिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेजों में 75 फीसदी बेड गरीबों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 25 फीसदी बेड निजी एजेंसी उपयोग कर सकेगी।

इसके अलावा,मंत्रिमंडल ने डायल 100 की संचालन कंपनी की 6 माह की सीमा बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी हेतु ग्राम मंगेली बरेला बायपास रोड जबलपुर में नवीन भवन निर्माण किया जाएगा। पंचायत सचिव की मौत पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। उज्जैन एवं जावरा के मध्य 4 लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण जाएगा। 2000 प्रोफेसर पीएचडी करने के लिए अधिकृत होंगे, इनमें आगे कुलगुरु बनने की योग्यता भी बन जाएगी।
 

Tags