एमपी के लापरवाह कोचिंग सेंटरों की खैर नहीं, मंत्री ने दी चेतावनी

MP Coaching New Guidelines | एमपी में संचालित लाखो  कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।
 
MP Coaching New Guidelines

MP Coaching New Guidelines | एमपी में संचालित लाखो  कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जो कोचिंग संस्थान नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री सिंह बालाघाट में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा की ऐसे कोचिंग संस्थान, जिनमें शाम 6 बजे के बाद छात्राएँ पढ़ने के लिये जाती हैं, वहाँ उनकी सुरक्षा जिला प्रशासन सुनिश्चित करे। 

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने समीक्षा के दौरान जिले में संचालित सीएम राइज स्कूलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूल हर जनपद स्तर पर बनाये जा रहे हैं।  मंत्री सिंह ने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये बीईओ, बीआरसी एवं जन-शिक्षक निरंतर रूप से निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा जायेगा। 

उन्होंने खाद्य और सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में उपार्जन केंद्र बढ़ाये जायें। उन्होंने जिले में गोदामों की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने मरम्मत योग्य स्कूलों और सड़कों के संबंध में बरसात के बाद कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं।