MP College Admission 2024: हजारो छात्रो के लिए Good News, 31 अगस्त तक CLC के तहत ले सकते हैं एडमिशन
MP College Admission 2024 CLC Round News: एमपी के महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (UG-PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 31 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर विशेष काउंसलिंग (सीएलसी) होगी।
MP College Admission 2024 CLC Round News: एमपी के महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (UG-PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 31 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर विशेष काउंसलिंग (सीएलसी) होगी।
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थियों को एक और अवसर दिए जाने के संबंध में निर्देश दिए थे।
जिसके बाद अब विद्यार्थी सीधे यूनिवर्सिटी जाकर ऑफलाइन आवेदन कर रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेगें। सीट उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य विषय अथवा अन्य युनिवेर्सिटी में जहाँ सीट रिक्त हैं, वहाँ सीधे प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ तुलसीराम दहायत ने जानकारी दी कि प्रदेश के स्नातक एवं स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी, 31 अगस्त तक महाविद्यालय स्तर विशेष काउंसलिंग (सीएलसी) में शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीएलसी चतुर्थ चरण के लिए जारी की गई समय सारणी को निरस्त करते हुए, विशेष महाविद्यालय स्तर काउंसलिंग (सीएलसी) के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी 31 अगस्त 2024 तक ही प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के समस्त महाविद्यालय प्राचार्यों, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्यों एवं क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।