MP ITI Admission 2023: एमपी के सैकड़ो आईटीआई कॉलेज में एडमिशन शुरू, 23 सितंबर तक भर सकेंगे आवेदन

 
MP ITI Admission 2023: एमपी के सैकड़ो आईटीआई कॉलेज में एडमिशन शुरू, 23 सितंबर तक भर सकेंगे आवेदन

MP ITI Admission 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आई टी आई में प्रवेश (MP ITI Admission 2023) पहले आओ पहले पाओं के आधार पर होगा।

मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए 23 सितंबर तक पोर्टल खोला गया है। जो भी छात्र-छात्राऐं प्रवेश लेना चाहते हैं वह अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कराते हुये आईटीआई में उपस्थित हो कर प्रवेश कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं।

बता दें कि छात्र प्रवेश पोर्टल (www.dsd.mp.gov.in ) पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग 22 सितंबर तक होगी।

MP ITI Admission 2023 Important Guidelines

  • नवीन रजिस्ट्रेशन / च्वाईस फिलिंग / त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल प्रारंभ (6/9/2023-22/9/2023)
  • कैंडिडेट स्वेच्छा से किसी 01 आईटीआई के किसी 01 ट्रेड की च्वाईस फिलिंग कर सकेंगे
  • समस्त रजिस्टर्ड कैंडिडेट को प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है
  • च्वाईस लॉक करने के पश्चात संशोधन किया जाना संभव नहीं है
  • अतः कैंडिडेट को सावधानी पूर्वक आईटीआई/व्यवसाय का चयन करना चाहिए
  • च्वाईस फिलिंग करने के पूर्व आईटीआई में व्यवसायवार रिक्त सीटों की संख्या अवश्य जाँच कर लेवें
  • कैंडिडेट को प्रवेश के लिए रु.50 का भुगतान कर च्वाईस लॉक करना होगा, तत्पश्चात अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आईटीआई में प्रवेश हेतु समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं 02 सेट फोटोकॉपी सहित पहुँचकर वेरिफिकेशन उसी दिवस करवाना होगा
  • वेरिफिकेशन के पश्चात प्रवेश फीस का भुगतान कर प्रवेश स्लिप प्रिंट कर आईटीआई में जमा करना होगा।
  • यदि केंडिडेट द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनका अलॉटमेंट संस्था द्वारा अगले कार्यालयीन दिवस में दोपहर 02 बजे के पश्चात निरस्त कर रिक्त सीट अनुसार अन्य आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा ।

Tags