MP ITI Admission 2024: लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर, एडमिशन के लिए यहां आखरी मौका
MP ITI Admission 2024 | एमपी में आईटीआई में प्रवेश लेने की प्लानिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत संचालित श्रमोदय आदर्श आई.टी.आई. में वर्ष 2024-25 के लिए 08 ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसकी अंतिम तारीख 10 सितंबर है।
एमपी आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी https://mpiticounseling.co.in पर 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। श्रमोदय आदर्श आईटीआई संस्थान में केवल म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा। आठ ट्रेडों में अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं तथा न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना अनिवार्य है।
MP ITI Admission 2024
भोपाल जिला श्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि संस्था में प्रवेश विद्युतकर ट्रेड में 20 पद, तकनीशियन मेक्ट्रोनिक्स अंतर्गत 24, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग ट्रेड में 24, वेल्डर ट्रेड में 20, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी ट्रेड में 24, आईओटी स्मार्ट सिटी ट्रेड अंतर्गत 24, सिविल इंजीनियरिंग असिसटेंट अंतर्गत 24 एवं इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन के अंतर्गत 24 पद है। इसके लिए अनिवार्य दस्तावेजों में मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का वैध पंजीयन, 10 वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, नवीन पासपोर्ट फोटो, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 0755-2925764 पर संपर्क किया जा सकता है।