जबलपुर में तहसीलदार व पटवारी पर एफआईआर से बिफरा MP राजस्व अधिकारी संघ, आज से हड़ताल पर रहेंगे तहसीलदार

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एफआईआर खारिज करने की मांग
 
PATWARI

जबलपुर में आधारताल सर्किल के तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआई दर्ज होने पर राजस्व अधिकारी संघ नाराज है। संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। साथ ही जब तक प्रकरण वापस नहीं लिया जाता तब तक कलम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। तहसील जिला इकाई अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल की अगुवाई में जिले के सभी तहसीलदार, नायच तहसीलदारों ने संयुक्त कलेक्टर से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। दरअसल जबलपुर जिले के आधारताल सर्किल के तत्कालीन तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे एवं पटवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर पर न्यायालयीन प्रकरण पर एफआईआर दर्ज

की गई है। राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला इकाई रीवा द्वारा 7 सूत्रीय ज्ञापन संघ द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि इस तरह की कार्यवाही से राजस्व महकमे में भय व्याप्त हो गया है। विधि अनुसार संबंधित प्रकरण में तहसीलदार के आदेश को एसडीएम न्यायालय द्वारा खारिज किया गया जो विधि की एक प्रक्रिया है। इसके बावजूद तहसीलदार के खिलाफ

आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करना विधि के प्रतिकूल है, जिसकी राजस्व अधिकारी संघ भर्त्सना करता है। श्री शुक्ल ने कहा कि जबतक तहसीलदार, पटवारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ दर्ज प्रकरण को निरस्त नहीं किया जाता, तब तक सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व न्यायालयीन कार्यों से विरत रहेंगे। ज्ञापन के समय अध्यक्ष तहसीलदार संघ श्री शुक्ल की अगुवाई में तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा, दिलीप सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, अरुण यादव, सुमित गुमा, आंचल अग्रहरि व नायब तहसीलदार टीपी सिंह, मनोज सिंह, शारदा प्रजापति, अर्जुन बैलवंशी, यतीश शुक्ला, दिलीप श्रीवास्तव, वेदवती सिंह, साधना सिंह, विन्ध्या मिश्रा, मनोज शुक्ला, आर के टाण्डिया, राजीव शुक्ला एवं एएसएलआर ललन सिंह, जवाहर शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags