MP Weather Alert: रीवा, सीधी, मऊगंज समेत इन जिलों के नागरिक हो जाएं तैयार, पड़ेगी भयंकर ठंड छाया रहेगा कोहरा!

मौसम विभाग के अनुसार सागर और चंबल के जिलों में, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से सामान्य कोहरा छाया रहेगा। 

 
mp weather forecast

MP Mausam Ki Janakari: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सतना, नौगांव (छतरपुर) और टीकमगढ़ में शीतल दिन रहा। 

बता दें की खजुराहो (छतरपुर) और दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। 

अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, उत्तरी विदिशा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उत्तरी सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में हलके से मध्यम कोहरा छाया रहा; न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय रीवा और टीकमगढ़ में 50 मीटर; 

दमोह और जबलपुर हवाई अड्डे पर 200 मीटर; खजुराहो और ग्वालियर हवाई अड्डे पर 300 मीटर; एवं रतलाम, सीधी और उमरिया में 500 मीटर दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में काफी बढ़े, एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। 

तो वहीं उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

मौसम विभाग के अनुसार सागर और चंबल के जिलों में, सीधी, रीवा, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से सामान्य कोहरा छाया रहेगा। 

यह जिले रहे सबसे सर्द दतिया, नौगांव (छतरपुर), खजुराहो (छतरपुर), टीकमगढ़, पिपरसमा (शिवपुरी), बिजावर (छतरपुर), पृथ्वीपुर  (निवाड़ी)