नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा श्रद्धालुओं के स्नान पर प्रतिबंध

मध्य प्रदेश में तेज बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने पड़े जिसके बाद नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक काफी ज्यादा बढ़ गया.
 
Narmada nadi

यह जलस्तर इतना ज्यादा हो गया की नदी के किनारे कई घाट डूब गए स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए फिलहाल श्रद्धालुओं के स्नान और नदी में नाव चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खुल जाने से नर्मदा नदी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया और नदी उफान पर आ गई ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे बने घाट जलमग्न हो गए इन घाटों में मुख्य रूप से चक्र तीर्थ घाट , नगर घाट , कोठी तीर्थ घाट , और गोमुख घाट शामिल है.

स्थानीय प्रशासन ने लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि सभी नर्मदा के घाट से उचित दूरी बनाकर रखें घाट के किनारे स्थित बस्तियों को खाली कर दिया गया है.

हालांकि आज मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया था की मध्य प्रदेश में आज से 16 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा और प्रदेश के केवल कुछ शहरों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिलेगी अगर ऐसा होता है तो कुछ दिन में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं.

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते कई शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. साथ ही प्रदेश की लगभग हर नदी तेज बहाव के साथ उफान में बह रही है ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना काफी आवश्यक है.