राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान: कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक, सहभागिता निभाने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान सप्ताह के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला नेहरू युवा केंद्र उमरिया व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
 
Sss

उमरिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान सप्ताह के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला नेहरू युवा केंद्र उमरिया व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी निवेदिता नायडू व एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन एवं नेयुके. जिला अधिकारी आदित्य सिंह व यातायात प्रभारी रमाकांत तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने प्रेरित एवं जागरूक करने सहभागिता निभाई।

उन्होंने लोगों को हेलमेट की महत्ता बताई, शासकीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए इसके साथ ही सड़क पर खड़े होकर भी राहगीरों को रोककर ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। समझाया कि, बिना लाइसेंस गाड़ी न चलाएं, न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में न खुद और न किसी को, वाहन न चलाने दें। यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस दौरान एएसपी व एनव्हाईके जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान में सहभागिता निभाने वाले  स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते समय नेशनल एक्स यूथ वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, प्रदीप राय, वैष्णवी बर्मन, सौरव पाण्डेय, कविता बर्मन, नरेश प्रजापति, खुशनुमा बानो, सुलोचना गुप्ता, संजना नापित एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Tags