पत्रकार वार्ता में बोले नवागत कमिश्नर: किसी भी सूरत में नदियों का स्वरूप नहीं बिगड़ने दूंगा, जांच कराऊंगा-कार्रवाई भी होगी

नवागत कमिश्नर बी. एस. जामोद ने कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, शिक्षा के बिना विकास नहीं हो सकता है।
 
Shahdol

शहडोल। नवागत कमिश्नर बी. एस. जामोद ने कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, शिक्षा के बिना विकास नहीं हो सकता है। आदिवासी बाहुल्य संभाग शहडोल में शिक्षा के क्षेत्र में अभी और कुछ करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि, शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाओं के कार्य  प्रमुखता के साथ किये जायेंगे। बताया, मुख्यालय के जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर चुका हूं, जहां चिकित्सक समय पर नहीं आते हैं। जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिसे लेकर मैंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। समय-समय पर अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण मैं करता ही रहूंगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये नवागत संभागायु‌क्त ने कहा कि, आप लोगों के माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है कि, यहां पर ऑपरेशन करने के नाम पर पैसों की वसूली की जाती है। इस मामले की शिकायत अब कोई आयेगी, तो उस पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।

कमिश्नर ने बताया कि, उनका प्रथम चयन वर्ष 1990 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था, तब उनकी उम्र महज 22 वर्ष की थी। रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, बैतूल, सिहोर और भोपाल जिला में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही संचालक शिक्षा के पद का दायित्व निर्वहन किया है। अशोकनगर और दतिया के वह कलेक्टर रह चुके हैं। कहा, शहडोल का वातावरण शांति प्रिय और खुशनुमा है। यहां के लोग सहज ओर सरल हैं। यहां के मीडिया वाले भी अच्छे हैं, जो समय-समय पर जनसमस्याओं से हमारा ध्यान आकृष्ट कराते हैं। मीडिया के समाचारों पर आवश्यक रूप से जांच करवाकर कार्यवाई की जायेगी। अमृत सरोवर के रूके हुये कार्यों का वे स्टीमेट देखेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेंगे।

पत्रकारों के सवालों के जवाब पर कहा कि, मैं किसी भी सूरत में नदियों का स्वरूप बिगड़ने नहीं दूंगा। संभाग की नदियों से नियम के विरुद्ध यदि रेत का उत्खनन कराया जायेगा, तो उस पर सख्त कार्यवाई की जायेगी। उमरिया जिला के मानपुर और पाली तहसील में अगर भारी मशीनों के माध्यम से नदी के अंदर से रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है, तो यह नियम के विरुद्ध है। मामले की जांच मैं जल्द कराऊंगा, जिम्मेदारों पर कार्यवाई भी होगी।

कमिश्नर ने कहा कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ते दर पर रेत उपलब्ध कराये जाने के मामले की समस्या का समाधान जल्द ही हल करायेंगे। हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचे यही उनकी प्रमुखता है। पेंडिग राजस्व प्रकरणों के मामले में कमिश्नर ने कहा कि, संभाग के लोगों की समस्याओं को जल्द ही समाप्त करेंगे और लोगों को न्याय भी मिलेगा।कहा कि, यदि शहडोल-कटनी मार्ग का निर्माण कार्य 8 वर्ष से अधर में लटका हुआ है, तो यह गंभीर विषय है। निर्माण कार्य अभी तक अधर में क्यों लटका हुआ है, इसकी जांच कराई जायेगी। यदि निर्माण एजेंसी की इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्यवाई होगी।

कमिश्नर ने कहा कि, शहडोल मुख्यालय में कभी 365 तालाब थे, इस बात की जानकारी आप लोगो के माध्यम से मुझे मिल रही है। तालाबों में यदि अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है, तो उसकी जांच कराई जायेगी और तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा। संभाग में दगना कुप्रथा को धीरे-धीरे समाप्त करने के प्रयास किये जायेंगे। बुढा़र रोड़ शांतिधाम की जमीन का सीमांकन और नामान्तरण कराया जायेगा।

परिवहन विभाग के कारण यदि बस यात्री परेशान हो रहे हैं, तो इस मामले को संज्ञान में लिया जायेगा। छात्रावास जो बनकर तैयार हैं, उन्हें हैण्डओव्हर क्यों नहीं किया जा रहा है, मामले पर भी जल्द कार्यवाई होगी। अंत में उन्होने कहा कि, पत्रकारों की खबरों की जांच कराने के बाद वे जन समस्याओं के मुद्दों को निराकरण कराने की हर संभव कोशिश करेंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान अपर कमिश्नर मगन सिंह कनेश एवं जनसम्पर्क उपसंचालक जी एस मार्सकोले सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Tags