MP में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नए अवसर सृजित होंगे: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

मंदसौर, नीमच और सिवनी मेडिकल कॉलेज की सीटें हुई दोगुनी। 
 
Rajendra shukla

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ‘सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर’, ‘वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच’ एवं ‘शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी’ में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 100 कर दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में इस दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नए अवसर सृजित होंगे और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के युवा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के साथ-साथ, राज्य में चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करेगा।