New Rule April 2024: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे NPS-EPFO से लेकर Fastag समेत ये 9 बड़े नियम, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर? फटाफट से जानिए

Rule Change From 1 April: 1 अप्रैल 2024 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नए नियम के तहत यदि आप नौकरी चेंज भी करते हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड़ मे ट्रांसफर हो जाएगा।वही एक अप्रैल 2024 से फास्टैग के नियमों में भी बदलाव हो जाएगा, ऐसे में सोमवार से पहले ही अपने फास्टैग की केवाईसी से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर लें। ऐसा न करने पर आपके फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

 
rules changes from 1 april 2024, rules changes from april 1, rules changes from 1 april 2024 news, rules changes from 1 april 2024 details, financial rules changing, financial rules, अप्रैल से होने जा रहे बदलाव, 1 अप्रैल 2024 से हो रहे बदलाव, क्रेडिट कार्ड के नए नियम, क्रेडिट कार्ड न्यूज"

New Rules from 1st April 2024 : आज मार्च महीने की आखिरी तारीख है। सोमवार से अप्रैल का महीना लग जाएगा। नए फाइनेंशल ईयर के साथ अप्रैल से कई नियमों में बदलाव भी होने वाला है। इसमें एलपीजी-एनपीएस से लेकर आधार-पैन लिंक के नियम शामिल है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आइये जानते हैं 1 अप्रैल से क्या-क्या अहम बदलाव होंगे, जिनका असर देश के हर मिडिल क्लास व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा…..

LPG रसोई गैस

देशभर में हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के कीमत की समीक्षा की जाती है। हर माह की तरह 1 अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होने है। हालांकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, ऐसे में कुछ परिवर्तन होने की गुंजाइस नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार अगर चाहे तो चुनाव आयोग से अनुमति लेकर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव का एलान भी कर सकती है।बता दे कि हाल ही में पीएम मोदी ने एलपीजी गैस के दाम पर छूट की बात कहीं थी।

ईपीएफओ में होगा बदलाव

1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बड़ा बदलाव लागू कर सकता है। एक अप्रैल से खाताधारकों को नौकरी बदलने पर मैनुअल तरीके से अपने पुराने पीएफ बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं रहेगी। ऑटो मोड में ही पुराने पीएफ का बैलेंस नए अकाउंट के साथ जुड़ जाएगा। अब नौकरीपेशा लोगों को नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी।अब तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) रखने के बाद भी PF अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता है।

रेलवे क्यू कोड पेमेंट सिस्टम

रेलवे के पेमेंट सिस्टम में 1 अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा। 1 अप्रैल से रेल यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी अब यात्रियों को टिकट लेने के दौरान QR कोड स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे UPI ऐप्स के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकता है। इसके अलावा यात्रियों को पार्किंग और फूड काउंटर पर भी QR कोड की व्यवस्था मिलेगी। 1 अप्रैल से यह सुविधा अब देशभर में लागू हो जाएगी।

इनकम टैक्स नियम में बदलाव

इनकम टैक्स के नियमों में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम हो जाएगा,ऐसे में अगर आप पुराने और नए टैक्स रिजीम में से किसी एक का चुनाव नहीं करते हैं तो आपका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत फाइल हो जाएगा।न्यू टैक्स रिजीम के तहत आपको 7 लाख रुपये की इनकम पर एक रुपये भी टैक्स नहीं देना है।

फास्टैग से जुड़े नियमों में बदलाव

एक अप्रैल 2024 से फास्टैग के नियमों में भी बदलाव हो जाएगा। 31 मार्च तक NHAI ने लोगों से केवाईसी अपडेट करने को कहा है ऐसे में जरूरी है कि आप सोमवार से पहले ही अपने फास्टैग की केवाईसी से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर लें। ऐसा न करने पर आपके फास्टैग अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। आपके खाते में भले ही पैसे हो लेकिन आप अपने टोल का भुगतान नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड रुल्स

एसबीआई 1 अप्रैल 2024 से क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के नियमों में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है।नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने पर अब रिवार्ड प्वाइंड नहीं जारी किए जाएंगे। कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू होगा।

NPS रूल चेंज

  • अगले महीने से पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के मौजूदा लॉगिन प्रोसेस में बदलाव करने का फैसला किया है। यह नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे। इसके तहत एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए दो सत्यापन (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) की जरूरत पड़ेगी।
  • एनपीएस (NPS) में 1 अप्रैल से टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) लागू होने जा रहा है। इसमें एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स को आधार सत्‍यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जर‍िये लॉगइन करना होगा,अभी अकाउंट को लॉगइन करने के ल‍िए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। नए नियम से एनपीएस अकाउंट को पहले के मुकाबले ज्‍यादा सुरक्ष‍ित रखा जा सकेगा।

पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट आज

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 है। यदि 31 मार्च से पहले आपने अपना पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है। पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है। उसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको 1000 रुपये के जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ेगा।
  • ऐसे में जरूरी है कि आप 31 मार्च 2024 से पहले अपना पैन और आधार कार्ड आपस में लिंक करा लें। पैन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक न कराने पर मौजूदा पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद आपको बैंक ट्रांजेक्शन समेत कई बातों में दिक्कत आएगी।

इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव

  • इंश्योरेंस सेक्टर में भी 1 अप्रैल से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। IRDAI ने नियमों में बदलाव करते हुए सरेंडर वैल्यू के नियम को बदल दिया है। अब से जो भी नई इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की जाएंगी, पॉलिसी होल्डर्स को उसे इलेक्ट्रॉनिक यानी डीमैट फॉर्म में अपने पास अनिवार्य तौर पर रखना होगा।
  • बीमा कंपनी भी इसे दोनों तरह की ई-इंश्योरेंस के फार्म में जारी करेंगी, हालांकि ग्राहक के पास फिजिकल पॉलिसी पाने की चॉइस रहेगी। ई-इंश्योरेंस पॉलिसी को ठीक उसी तरह रखा जा सकेगा जिस तरह लोग अपने शेयर्स को रखते हैं।
  • इसके तहत अब ग्राहक जितनी देर से पॉलिसी को सरेंडर करेंगे उन्हें उतनी ज्यादा सरेंडर वैल्यू मिलेगी। 3 साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको मूल्य से कम सरेंडर वैल्यू मिलेगी, वहीं 4 से 7 साल के अंदर पॉलिसी सरेंडर करने पर सरेंडर वैल्यू पर कुछ बढ़त हो सकती है।

Tags