MP के मऊगंज जिले में शादी करने का दबाव बनाने पर मामा ने की भांजी की हत्या

एक बार फिर मामा भांजी का रिश्ता कलंकित हो गया है। शादी का दबाव बनाने पर मामा ने अपनी ही भांजी का गला दबा कर न केवल हत्या कर दी बल्कि उसके शव को ठिकाने लगा कर मौके से फरार हो गया था। 
 
Mauganj news

मऊगंज। पुलिस के हाथ लगे कंकाल की पहचान होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा दी है। पकड़े गए युवक को पुलिस ने जहां न्यायालय में पेश किया वहीं न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

*क्या था घटना क्रम*
नईगढ़ी थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने बताया कि गत गुरुवार को हर्दिहा गांव के लोगों से सूचना मिली कि गांव से दूर एक गड्ढे के पास कंकाल पड़ा था। जिसको जंगली जानवर वह कुत्ते खा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां कंकाल को इकट्ठा किया वहीं कंकाल के पास मिले कपड़े के अनुसार उसकी पहचान करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने उसे कंकाल की पहचान गांव की ही एक 16 वर्षीय किशोरी के रूप में की। गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। पुलिस ने जहां शव को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया वहीं माता-पिता के बयान भी दर्ज कर लिए। मृतिका के माता पिता के बयान के आधार पर एक संदेही को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछता शुरू कर दी। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा बाद में पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया।

*शादी के लिए दबाव बना रही थी भांजी*
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित मुकेश साकेत उर्फ लाली पिता श्रीनिवास साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर हिनौती थाना गढ़ ने पुलिस को बताया कि वह 2 वर्षों से प्यार कर रहा था। इस बीच जब भी वह उसे मिलने के लिए घर के बाहर बुलाता तो विवाह करने का दबाव बना रही थी। घटना दिनांक को भी उसने मृतिका को मिलने के लिए गांव से कुछ दूर खेत पर बुलाया था। जहां उसने पुनः विवाह करने तथा उसे लेकर भाग जाने का दबाव बनाने लगी। जब उसने मना किया तो वह खेत पर ही तेज तेज आवाज कर चीखने लगी। गुस्से में आकर उसने मृतिका का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतिका की मौत हो जाने के बाद उसे पास में ही खोदी गई पाइपलाइन के गड्ढे में दबाकर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी। मौके से फरार हो गया।

*मां के बयान पर पकड़ा गया आरोपित*
मिली जानकारी में बताया गया कि कंकाल मिलने के बाद पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी। मृतिका की पहचान हो जाने के बाद जब पुलिस ने उसके माता पिता से पूछताछ शुरू की तो मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी उनके रिश्ते के भाई से टेलीफोन पर बात किया करती थी। जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था उसे घर आने के लिए भी रोक दिया गया था। जब पुलिस ने आरोपित को टेलीफोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर युवक गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव भेजी। जहां वह पुलिस के हाथ लग गया। हालांकि पूरे घटनाक्रम साइबर सेल की भी मदद ली गई है। टावर लोकेशन के आधार पर घटना के समय मृतिका एवं आरोपित एक साथ बताए गए

*मोबाइल आरोपित के पास से बरामद*
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया इसके बाद उसने बताया कि मृतिका का मोबाइल भी उसके पास है जिसे पुलिस टीम भेज कर बरामद कर लिया गया है।

*इन्होंने क्या कहा*
गत गुरुवार को पुलिस को कंकाल मिला था। जिसके पास विवेचना शुरू की गई थी।उक्त मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसे अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। हत्या के पीछे मुख्य कारण यह की मृतिका लगातार युवक पर विवाह करने का दबाव डाल रही थी।
*वीरेंद्र जैन पुलिस अधीक्षक मऊगंज।*

Tags