रीवा में हाई कोर्ट के जज एवं डिप्टी सीएम की पत्नी निर्माण धीन ओवर ब्रिज जाम में फंसे रहे

Rewa MP News: पूरी रात जाम खुलवाने में कड़ी मस्सकत करने वाली पुलिस की नींद  झपकी लेने के पहले ही जाम खुलवाने पहुंचना पड़ा। 
 
rewa traffic

Rewa MP News:  मनगवां के ओवर ब्रिज में आज सुबह हाईकोर्ट के जज एवं डिप्टी सीएम की पत्नी जाम में फंसे रहने की घटना सामने आई है. बताया जाता है कि मनगवां में कछुए की चाल बनाई जा रही ओवर ब्रिज कार्य के मनमानी रवैये से सर्विस सड़क न बनाए जाने बड़े गड्ढे होने के कारण हर एक दिन जाम लगा रहता है बीती पूरी रात 10 घंटे से अधिक समय तक नेशनल हाईवे नंबर 30 में जाम की स्थिति बनी रही तो वहीं दूसरी ओर सुबह लगभग 9:00 बजे हाई कोर्ट के जज प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच कुछ आगे पीछे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की पत्नी भी आज महाशिवरात्रि को अपने गृह ग्राम मऊगंज जिले के ढेरा जा रही थी.

इस बीच निर्माणधीन ओव्हर ब्रिज में लंबे समय तक जाम मे फसे रहे पूरी रात तक जाम खुलवाने के लिए मस्सकत कर जब वापस थाना व निवास अराम करने थकी हारी पुलिस को फिर सूचना मिली की दो लोग हाई प्रोफाइल हाई कोर्ट के जज एवं डिप्टी सीएम की पत्नी जाम  मे फसी हुई है. तो पुलिस नींद की झपकी लेने के पहले ही अनन फानन में मौके मे थाना प्रभारी  दलबल के साथ ओवर ब्रिज जाम  स्थल पर पहुंचकर हाई कोर्ट के जज एवं डिप्टी सीएम के पत्नी के अवरुद्ध रास्ते को फिनिश कराया वहीं इस तरह की घटनाएं कोई पहली नहीं है.

यहां पर हर एक दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है लेकिन यहां का मनमानी ठेकेदार अपने आदतों से बाज नहीं आ रहा है. और अधिकारियों को अपनी झोली में बताते हुए देश के बड़े नेशनल हाईवे पर मनमानी पूर्ण कछुआ की चाल से निर्माण कार्य संचालित कर रखा है। 

Tags