MP के रीवा में संजय गांधी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से अब मुर्दे भी परेशान, डीन ने बनाई ये नई व्यवस्था
Rewa MP News: संजय गांधी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था से अब मुर्दे भी परेशान हो चुके हैं। ऐसे में डीन ने नई व्यवस्था बनाई है। दो दिन एसजीएमएच तो पांच दिन मेडिकल कॉलेज की टीम मुर्दाघर जाएगी।
Mon, 19 Feb 2024
Rewa MP News: रीवा के मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल के बीच मची तनातनी में आम जनता परेशान हो रही है। संजय गांधी अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसरों ने पोस्टमॉर्टम करने से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं तो वहीं मेडिकल कॉलेज की टीम भी इन दिनों पोस्टमॉर्टम नहीं कर रही, जिसके कारण बीते कल से संजय गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम का कम बंद है।
हालांकि, पीएम का कार्य बंद होने के बाद मचे हड़कंप से जागा मेडिकल कालेज प्रशासन हरकत में आया और मीटिंग कर पोस्टमॉर्टम का कार्य शुरू करने की व्यवस्था बनाई। विंध्य का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते यहां दूरदराज से हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं और कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो जाती है। अस्पताल में रोजाना चार से पांच पोस्टमॉर्टम होते हैं, जिसमें तीन दिन मेडिकल कालेज की फॉरेंसिक डाक्टरों की टीम और चार दिन संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ पोस्टमॉर्टम का कार्य करते थे। लेकिन पिछले कुछ महीने में पीएम करने वाली मेडिकल कॉलेज की टीम उपलब्ध न होने के कारण संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ को पीएम करना पड़ रहा था, जिसके कारण उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए और दो दिनों तक अस्पताल में पीएम का कार्य बंद रहा।
परिजनों की लगातार बड़ रही नाराजगी और शिकायत मिलने के बाद शनिवार को मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने बैठक कर मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल के बीच पीएम करने की सहमति बनाई। उसके बाद अब सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार संजय गांधी के सीएमओ पीएम करेंगे और बचे पांच दिन मेडिकल कॉलेज की टीम करेगी।