SHAHDOL जिले के कप्तानों को एडीजीपी के निर्देश: प्रतिदिन दर्ज मर्ग की डायरी और पीएम रिपोर्ट का करें अवलोकन, थाना प्रभारियों को दें मार्गदर्शन भी


Shahdol MP News:  न्‍याय की कसौटी पर पुलिस उतरे खरी: डीसी सागर
 
ssss

Shahdol MP News: शहडोल संभाग के जिला अनूपपुर के ग्राम बगडुमरा, थाना भालूमाड़ा निवासी महिला गणेशिया मरावी, अपने छोटे से बच्चे और परिजन के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंची। जहां उसने जोन के एडीजीपी दिनेश चंद्र से अपनी व्यथा बताते हुए शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया कि, उसका पति लखन उर्फ लल्लू मरावी 9 जून 2023 को अपने घर में मृत पाया गया। जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम किया था। 

फरियादिया का आरोप था कि, उसके पति को मारा गया है और पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायत पत्र एवं पीएम रिपोर्ट एडीजीपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को सूचना दी और घटना स्थल पहुंचने को कहा। इसके बाद स्वयं एडीजीपी अनूपपुर एसपी के साथ घटना स्थल (ग्राम बगडुमरा) पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने थाने में दर्ज मर्ग डायरी का भी अवलोकन किया। जिसमें डॉक्टर ने मृतक पीएम रिपोर्ट में चोटों का उल्लेख किया है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एडीजीपी ने, एसपी को पीएम रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने सहित गहनता से विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के लिए विशेष जांच टीम गठित करने निर्देशित किया।

जिसके उपरांत थाना भालूमाड़ा में 31 जनवरी 24 को मामले में धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एडीजीपी ने हत्या में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तार करने में मदद करवाने वाले व्य‍क्ति को 30 हजार रुपये ईनाम देने उद्घोषणा आदेश भी जारी किया‌ है। उन्होंने जोन के सभी एसपी को यह भी निर्देश दिया है कि, वह प्रतिदिन उनके क्षेत्र में दर्ज हुए मर्ग की डायरी और पीएम रिपोर्ट का अवलोकन करें एवं तथ्यों के आधार पर थाना प्रभारियों को वैधानिक कार्रवाई करने का मार्गदर्शन दें।

Tags