MP के सीधी जिले में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 19 दिसम्बर को
Sidhi Rojgar Mela News: जिला रोजगार अधिकारी जिला रोजगार कार्यालय सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय सीधी द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराने भवन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें देश, प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की कंपनियाॅ भाग ले रही है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को आयोजित रोजगार मेले हेतु याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इन (के. के. इन्टरप्राइज) के लिए योग्यता आईटीआई ऑल ट्रेड (17903 रूपये इन हैण्ड 12805 रूपये प्रतिमाह एवं ओव्हर टाईम 110 रूपये प्रति घंटे की दर से) एवं 10वीं एवं 12वीं पास (11040 रूपये प्रतिमाह एवं ओव्हर टाईम 102 रूपये प्रति घंटे की दर से) तथा जिंदल स्टील एण्ड पावर (काॅन्ट्रेक्चुअल) रायगढ़ (सी.जी) के लिए 08वी पास होना आवश्यक है।