छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन बुलाए

 
छात्रवृत्ति के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन बुलाए

शासन द्वारा पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक , पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है। वर्ष 2023-24 के लिए पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन 31 दिसम्बर तक दर्ज किए जा रहे हैं। आवेदन स्कॉलरशिप डॉटजीओभी डॉट इन पोर्टल पर 31 दिसम्बर 2023 तक दर्ज होंगे। इस संबंध में प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजना में पूर्व से ही 31 दिसम्बर अंतिम तिथि निर्धारित है।

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसम्बर तय कर दी गई है। डीन मेडिकल कालेज, कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, सभी महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के प्राचार्य, अधीक्षक शासकीय श्रवण एवं दृष्टि बाधित विद्यालय तथा प्राचार्य नेत्रहीन दिव्यांग महाविद्यालय रीवा से पात्र विद्यार्थियों का 31 दिसम्बर से पूर्व छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराने का अनुरोध है।

Tags