सतना, कटनी और जबलपुर के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, नई एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ संचालन

Muzaffarpur Secunderabad Express Train News In Hindi | मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन

 
Muzaffarpur Secunderabad Express Train

Muzaffarpur Secunderabad Express Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Secunderabad Express Train) के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

Muzaffarpur Secunderabad Express Train Time Table

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.07.2024 से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे सतना, 02:30 बजे कटनी, 03:55 बजे जबलपुर, 05:13 बजे नरसिंहपुर, 06:23 बजे पिपरिया, 08:10 बजे इटारसी और रात्रि 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.07.2024 से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को सिकंदराबाद स्टेशन से भोर 03:55 बजे प्रस्थान कर, रात्रि 19:40 बजे इटारसी, 20:18 बजे पिपरिया, 21:18 बजे नरसिंहपुर, 22:15 बजे जबलपुर पहुंचकर अगले दिन मध्य रात्रि 00:40 बजे कटनी, 02:05 बजे सतना और सायं 16:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुँचेगी।

Muzaffarpur Secunderabad Express Train Halt 

हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।

Muzaffarpur Secunderabad Express Train Coach Composition

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।