एमपी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी

 
एमपी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी

एमपी के कृषकों के लिए बड़ी सूचना सामने आई है। बता दें जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकर ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर एक दिसंबर 2023 से धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है।

भोपाल जिले में किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है। धान विक्रय के लिए 24 नवंबर 2023 से ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुक किये जा रहे है। धान उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित है। धान उपार्जन के लिए जिले में एक खरीदी केन्द्र किसान सहकारी विपणन समिति मर्यादित भोपाल श्री बालाजी वेयरहाउस ईंटखेडी बनाया गया है।

श्री मालाकार ने बताया कि जिले में पंजीकृत धान के कृषकों को सूचित किया जाता है कि स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर, ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर तथा एमपीऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायवर केफे पर धान विक्रय के लिए स्लॉट बुक करवा सकते हैं।

Tags