पन्ना: रिश्वतखोर सब इंजीनियर मनोज रिछारिया हुए निलंबित, 7 लाख की रिश्वत लेते रंगे हुए थे गिरफ्तार

Panna Sub Engineer Manoj Richaria News: बीते 2 नम्बर को सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को सागर लोकायुक्त की टीम ने 7 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।जिसके बाद उनके ऊपर अब निलंबन कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार पन्ना कांग्रेस नेता एवं सड़क निर्माण ठेकेदार भरत मिलन पाण्डेय ने बीते दिनों सागर लोकायुक्त में शिकायत करते हुए बताया था।कि पन्ना के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में पदस्थ्य सब इंजीनियर मनोज रिछारिया के द्वारा अमानगंज क्षेत्र के महगवां गांव की निर्माणाधीन सड़क निर्माण के बिलो के भुकतान एवं मूल्यांकन के एवज में 7 लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है।
जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने 2 नवंबर को पन्ना पहुँचकर ट्रेप की कार्यवाही कीऔऱ पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यालय में सब इंजीनियर को 2-2 लाख रुपए के बैंक चैक एवं 1 लाख रुपए नगद कुल 7 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था।और फिर पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता के द्वारा कार्यवाही करते हुए सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।जो आदेश 10 नम्बर को पन्ना के पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुँच गया है।और अब सब इंजीनियर की मुश्किलें बढ़ गई है।