पन्ना में रिपटा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, किसान हो रहे परेशान

 
पन्ना में रिपटा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, किसान हो रहे परेशान

Bhaskar Singh Panna / Mp Panna News: अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कचनारी गिधनपटा स्थित मसान के पास नाले में पूर्व दिन पहले कोनी सचिव द्वारा रिपटा बनवाया गया था जिसकी हालत देख किसानों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि यह रिपटा सीसी रोड से भी घटिया किस्म का बना हुआ है यह कम से कम 2 फीट ऊंचाई का रहना चाहिए था।

जिससे हम लोगों की खेतों में सिंचाई भी हो सकती जब मौके पर जाकर के देखा तो रिपटा की ऊंचाई कहीं-कहीं पर आधे फीट से भी कम दिखाई दी जब इस विषय में इंजीनियर से बात की गई थी तो उन्होंने आ करके देखने की बात कही थी।

लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक किसी भी प्रकार से रिपटा की जांच नहीं हुई जिसके विषय में 181 पर भी शिकायत की गई थी की रिपटा की जांच की जाए और जो किसानो का कहना है कि रिपटा का निर्माण और ऊंचाई दार हो और जो शासन द्वारा राशि स्वीकृत हुई थी उस राशि का रिपटा में हील पैसा लगाया जाए।

Tags