पन्ना के जंगल में मिला सतना जिले के युवक का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,कहा दोस्तो के साथ गया था घूमने
Panna MP News : एमपी के पन्ना में जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया के जंगल मे बुधवार की शाम एक 20 वर्षीय युवक के शव की जानकारी पुलिस लगी।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और म्रतक की पहचान के लिए उसके पर्स में रखे फोटो एवं कुछ कार्ड के आधार पर परिजनों को जानकारी भिजवाई।जिसकी पहचान उदयभान लोधी उर्फ बबुआ पिता शिवबालक लोधी निवासी द्वारी कला थाना सिंहपुर नागौद जिला सतना के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।और शव की शिनाख्त के बाद मृतक के पिता शिवबालक लोधी ने बताया कि मृतक मेरा इकलौता बेटा था।जो 6 दिनों से घर से लापता था।बेटे ने मुझसे 2500रुपए लिए और चला गया।जिसके साथ मे रोहित साहू और राजन चौधरी भी था।इन्हीं दोनों साथ वह पन्ना जिले आया था।लेकिन पुलिस के द्वारा 11 दिसम्बर की रात्रि बेटे की मौत की खबर मुझे दी गई है।वहीं म्रतक के पिता ने इन दोनों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्यवाही की मांग की है।
हालांकि बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार की शाम युवक का शव सिमरिया के जंगल मे मिला था।जिसके बाद परिजनों को जानकारी देकर बुलाया गया है।और 12 जनवरी 2023 को पंचनामा उपरांत मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।परिजनों के ब्यानो के आधार पर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी।