पन्ना: शाहनगर में दोहरे हत्या कांड से मची सनसनी, लापरवाह पुलिस बारह घंटे बाद पहुंची घटना स्थल

 
पन्ना: शाहनगर में दोहरे हत्या कांड से मची सनसनी, लापरवाह पुलिस बारह घंटे बाद पहुंची घटना स्थल

Panna Shahnagar Hatya Kand News: जानकारी के अनुसार घटना बीती सोमवार की दरमियानी रात्रि की बताई जा रही है।जहां पर घर मे अकेले रह रहे वृद्ध दंपति को अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडो से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।जिनके शव 15 नवंबर की दोपहर परिजनों ने देखे और पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर अस्पताल में भिजवाया।जहां से पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।वहीं पुलिस के द्वारा इस अंधे कत्ल की जांच की जा रही है। इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए विशेष वैज्ञानिक परीक्षण तथा डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया है।तथा मामले की जांच की जा रही है।

वहीं मृतकों के भतीजे ने बताया कि उसके चाचा दरबेश शाह पिता निजाम शाह उम्र 70 बर्ष और चाची रैन बाई उम्र 68 वर्ष शाहनगर थाना क्षेत्र के बीजाखेडा स्कूल के समीप स्थित साई मोहल्ला में अकेले रहते थे।दोनो घर मे अकेले रहते थे।और हमार परिवार करीब 300 मीटर दूर रहते हैं।लेकिन 15 नवंबर की दोपहर जानकारी लगी की चाचा और चाची के शव घर में पड़े हैं।मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि दोनो के शरीर मे लाठी डंडो के निशान पाए गए हैं।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।लेकिन पुलिस काफी लेट पहुँची थी।

वहीं पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Tags