पन्ना: खेत मे जुताई करवा रहे किसान की रोटावेटर की चपेट में आने से हुई मौत, टुकड़ो में तब्दील हुआ किसान का शरीर
Sun, 13 Nov 2022
जानकारी के अनुसार ककरहटी चौकी क्षेत्र के ग्राम मखरा के पास में खेत की जुताई करवा रहे छोटे लाल कोरी उम्र 41 वर्ष निवासी मखरा अपने खेत में रवि की फसल वुवाई के लिए जुताई करवा रहा था।तभी अचानक किसान ट्रैक्टर की पीछे लगे रोटावेटर में फस गया।और ट्रैक्टर चालक ने जबतक ट्रैक्टर रोका तबतक किसान के शरीर के दुकड़े हो चुके थे।और किसान की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
यह हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी किसान को रोटावेटर में फसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।घटना की जानकारी परिजनों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को दी।जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।वही पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।