पन्ना में कांग्रेस का विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन, मंहगाई,रोजगार और रेत के अवैध उत्खनन को लेकर दिया गया ज्ञापन
एमपी के पन्ना में दरअसल कांग्रेस पार्टी के बरिष्ट नेता एवं पीसीसी मेम्बर श्रीकांत दीक्षित पप्पू भैया के नेतृत्व में गुरुवार को कॉंग्रेस पार्टी ने विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन किया।जिसमें जिले भर से हजारो की संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए।और नगर के छत्रसाल पार्क से विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया।जो नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए पन्ना कलेक्ट्रेट पहुँची।जहां पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर जनसभा को सम्बोधित किया गया।उसके बाद जिले में बेरोजगारी, महंगाई एवं जिले के अजयगढ़ क्षेत्र की केन नदी से चल रहे रेत के अवैध उत्खनन सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम पन्ना एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया।
"विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन"
वहीं गुरुवार 12 जनवरी के दिन पन्ना नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हजारों की संख्या में भीड़ देखी गई।करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।वहीं इस महारैली हल्ला बोल प्रदर्शन की अगुवाई पन्ना जिले की कांग्रेस कमेटी के बरिष्ठ नेता एवं पीसीसी मेम्बर श्रीकांत दीक्षित के द्वारा की गई।माना जा रहा है कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में पन्ना जिले की तीनों विधानसभा सीटों में क्लीन स्विप करने के उद्देश्य से तैयारियां की जा रही है।