पन्ना के अमानगंज में हुई मानवता शर्मसार, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव

 
पन्ना के अमानगंज में हुई मानवता शर्मसार, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव

Panna Amanganj News: जिले के अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया रोड में बाईपास के समीप गुरुवार के दिन एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है। और स्थानीय राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अमानगंज अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार पन्ना में नवजात शिशुओं के शव मिलने के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं।बीते सप्ताह पन्ना नगर के किलकिला कुंड में एक नवजात शिशु का शव मिला था। और अब अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया रोड में बाईपास के समीप से नवजात शिशु का शव मिला है।राहगीरों की नजर जैसे ही नवजात के शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी अमानगंज थाना पुलिस को दी।

जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शब को कब्जे में लिया।औऱ उसके परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया।जहा से नवजात के अज्ञात शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।वहीं आपकी बता दे कि अमानगंज क्षेत्र में नवजात के शव के मिलने के बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।लेकिन पुलिस के द्वारा बीच सड़क पर शव फेकने वाले की तलाश की जा रही है।

Tags