VIDEO: पन्ना टाइगर रिजर्व से आया शानदार नजारा, बाघिन P141 अपने दो शावको के साथ आई नजर
इस बार पीटीआर से बाघिन पी 141 का दो शावकों के साथ शानदार मनमोहक वीडियो सामने आया है।यह वीडियो केन नदी के किनारे का बताया जा रहा है। जहां पर बाघिन अपने शावकों के साथ सैर पर निकली और शावक अपनी माँ के आसपास चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं।हालांकि इस प्रकार के मनमोहक वीडियो बहुत देखने के लिए मिलते हैं।लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से इसलिए सम्भव है कि यहां बाघों की संख्या 80 के लगभग पहुँच रही है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है।जिसमे पन्ना टाइगर रिजर्व की अहम भूमिका मानी जाती है।क्योंकि 2008-09 जब पीटीआर का क्षेत्र बाघ बिहीन हो गया था।लेकिन यहां पन्ना बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू की गई।और तत्कालीन फील्ड डारेक्टर आर श्रीनिवास मूर्ति के नेतृत्व प्रबंधन और पन्ना के जनसहयोग से बाघों का संसार बसाने का सपना देखा गया।2009 में यहां बांधवगढ़ से बाघिन टी-1 और पेंच टाईगर रिजर्व से बाघ टी-3 को लाया गया था।जिसके बाद यहां बाघों का कुनवा बढ़ना सुरु हुआ।और आज वर्तमान में बाघों के कुनवा 80 के लगभग हो रहा है।वहीं बाघ टी-3 जिसे पन्ना टाइगर रिजर्व का पितामह कहा जाता है।
वह आज भी अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर जीवन जी रहा है।हालांकि बढ़ती बाघों की संख्या के कारण पर्यटकों को एक से एक शानदार दृश्य देखने के लिए मिल रहे हैं।ताजा वीडियो कोर क्षेत्र से सामने आया है।जहाँ पर केन नदी के किनारे बाघिन पी 141 अपने दोनों शावको के साथ दिखी।वीडियो में दो शावक अपनी माँ के आसपास चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं।हालांकि इस प्रकार के मनमोहक दृश्य बहुत देखने के लिए मिलते हैं।लेकिंन पीटीआर क्षेत्र से इस प्रकार के दृश्य अब आम बात हो गई है।वहीं इस वीडियो को पर्यटकों एवं टूरिस्ट गाइडों ने बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिसे खूब देखा जा रहा है।