एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का पलटवार कहा , मेरा कोई भाई रेत का काम नहीं करता

मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक बयान देकर हलचल मचा दी थी दरअसल कल अजयगढ़ क्षेत्र में गोली चलने की घटना का कारित हुई थी जिसमें रेत ठेकेदार सत्येंद्र सिंह का नाम आ रहा था उस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा था कि यह खनिज मंत्री के छोटे भाई हैं और इन्होंने गोली चलाई है।mp Mineral Minister Brijendra Pratap Singh, Minister Brijendra Pratap Singh countered Govind Singh statement, loot of mineral wealth in panna, panna news, mp news, मप्र के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया, पन्ना में खनिज संपदा की लूट, पन्ना न्यूज,
मुख्यमंत्री के संरक्षण में पूरे मध्यप्रदेश में स्थानीय मंत्री और विधायक खनिज संपदा को लूट रहे हैं।
इस पर से खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आज मीडिया को बयान देते हुए कहा कि ना तो वह मेरे भाई है और ना ही मेरे कोई भाई खनिज संपदा में लिप्त है जिसकी वह बात कर रहे हैं वह कांग्रेस की पृष्ठभूमि से हैं और इस टाइप के अनर्गल बयान उनको शोभा नहीं देते नहीं गोली की घटना की कोई f.i.r. हुई है
हालांकि लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर मंत्री भजन प्रकाश सिंह ने कहा कि रेट का वैधानिक ठेका हो गया है और जल्द ही छोटे-मोटे डिस्प्यूट खत्म हो जाएंगे