पन्ना कलेक्टर पहुंचे छात्रावास, छात्राओं से किया संवाद
Panna MP News: मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर 1 से 7 नवम्बर तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत पन्ना में छात्रावास दिवस मनाया गया। इस दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी छात्रावासों व आश्रमों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने इन्द्रपुरी कालोनी स्थित शासकीय अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास में पहुंचकर छात्राओं से संवाद किया।और स्थापना दिवस एवं छात्रावास दिवस की बधाई दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहकर बेहतर पढ़ाई करें और अपने कैरियर के प्रति सजग व जागरूक बनें। अच्छे और सफल नागरिक बनकर समाज और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि छात्रावास में छात्राएं पारिवारिक माहौल की भांति मिलजुल कर रहें।और सुखदुख में सहभागी बनें।
जीवन में अच्छा व्यवहार और आचरण भी जरूरी है। छात्रावासों में पढ़ाई की सुविधाओं सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं और डायनिंग हॉल की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त छात्रावास के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा हमेशा हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।