पन्ना: हीरों की नगरी में फिर चमकी दो मजदूरों की किस्मत

 
पन्ना: हीरों की नगरी में फिर चमकी दो मजदूरों की किस्मत

MP Panna Diamond News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हीरो की नगरी से विश्वविख्यात पन्ना की रत्नगर्भा धरती इनदिनों लोगो पर इतनी मेहरबान है।कि लोगो को रास्ते चलते चलते हीरे मिल रहे हैं।बुधवार के दिन भी हीरा कार्यालय में दो हीरे जमा किए गए हैं।जिनमे एक हीरा छतरपुर जिले के पथरगुवां गांव के निवासी मजदूर को रास्ते मे चलते चलते हीरा मिल गया तो दूसरे को मजदूर को हीरापुर टपरियन में खदान से हीरा मिला है।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की रुंझ नदी में अभी भी बड़ी संख्या में लोग हीरे की तलाश कर रहे उसके साथ साथ अब लोगो पन्ना में रास्ता चलत हीरे मिल रहे हैं।बुधवार के दिन पन्ना के हीरा कार्यालय में वृंदावन कुशवाहा निवासी पथरगुवां जिला छतरपुर निवासी मजदूर को पन्ना नगर के कमलाबाई तालाब के समीप रास्ते मे चलते चलते हीरा मिल गया और किश्मत चमक गई।जिसे तुरंत हीरा कार्यालय पहुँचकर जमा करवा दिया गया है।

वहीं दस्सु कोंदर निवासी गढ़ा जिला छतरपुर को पन्ना की हीरापुर टपरियन की खदान से 3.40 कैरेट बेशकीमती हीरा मिला है।जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। यह दोनों हीरे जैम क्वालिटी के है।और आगामी हीरा नीलामी में रखे जाएंगे। वही 1 साल में 137 हीरे जमा हुए हैं। जिसमे 9 लोगों को रास्ते मे पड़े मिले हैं

Tags