पन्ना: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ आयोजित

 
पन्ना: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ आयोजित

पन्ना-राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पन्ना पुलिस के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ थाना कोतवाली पन्ना से शुरू किया गया था।और नगर के गाँधी चौक होकर वापस अंबेडकर तिराहा में समाप्त किया गया।

जहाँ पर सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये राष्ट्र की एकता अखण्डता को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई।इसी अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

जिन्होंने देश के विभिन्न भागों को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य देश की एकता को सुदृढ़ करना है।यह दिन देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु प्रेरित करता है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह, एस.डी.ओ.पी. पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, एस.डी.ओ.पी. अजय बाघमारे, डीएसपी अजाक अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी, कंपनी कमाण्डर डेलन सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित हुये ।

Tags