पन्ना पुलिस की छापेमार कार्रवाई, घर के आंगन गांजे की खेती कर रहे भाइयों को दबोचा, 85000 का 17 KG गांजा किया जब्त
Panna Ajaygarh News: पन्ना जिले के अजयगढ़ और धरमपुर क्षेत्र से लगातार गांजे की खेती के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला धरमपुर थाना क्षेत्र के हरनामपुर गांव से सामने आया है।जहां पर दो सगे भाई घर के आंगन में गांजे की अवैध खेती कर रहे थे।जिसे धरमपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही करते हुए दोनो भाइयों के घर से साढ़े 17 किलो गांजे के हरे पेड़ कीमती 85 हजार रुपए के जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की पुलिस को गांजे की अवैध खेती करने, बिक्री,एवं भण्डारण करने वाले पर नकल कसना बड़ा चैलेंच साबित हो रहा था।लेकिन इस बीच धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बेगी गुरुवार की दोपहर गांजे की अवैध खेती पर बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हरनामपुर गांव में रहने वाले दो भाइयों राममूरत आरख एवं राममोहन आरख अपने घर के आंगन से गांजे के हरे पेड़ लगाकर खेती कर रहे हैं।सूचना मिलने पर धरमपुर थाना पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की।और दोनों भाइयों घर के आंगन में लगे गांजे के पेड़ जब्त किए।
जिनका बजन 04 किलो 252 ग्राम व 13 किलो 220 ग्राम कुल वजनी करीब 17 किलो 472 ग्राम कीमती करीब 85 हजार रूपये के गाँजा के हरे पेड़ पाए गए।साथ ही दोनो भाइयों के गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की है। और दोनो कोर्ट में पेस कर जेल भिजवा दिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी सुधीर बेगी, सउनि राजेन्द्र नामदेव ,शिशिर मण्डल, हरिशचन्द्र राठौर,अरूण सिंह, रोहित शिवहरे, प्रदीप हरदेनिया, नीरज प्रजापति, शुभम शुक्ला, भूरी सिह गुर्जर, भूपाल सिह, विजय सिह ,महिला आरक्षक शैलजा सिंह की अहम भूमिका रही।